FeaturedNational News

NEET-UG 2024: दोबारा परीक्षा होगी या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

New Delhi. नीट-यूजी 2024 से संबंधित 40 से अधिक याचिकाओं पर मुख्य न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ सोमवार को सुनवाई करेगी. इनमें एनटीए द्वारा दायर याचिकाएं भी शामिल हैं. इस बीच शीर्ष अदालत के आदेश पर एनटीए ने शनिवार को शहर व केंद्रवार परिणाम जारी किये थे. जारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला है कि पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं से कथित तौर पर लाभान्वित होने वाले उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. शीर्ष अदालत परीक्षा रद्द करने, दोबारा परीक्षा कराने और नीट-यूजी के आयोजन में कथित गड़बड़ी की जांच की मांग वाली याचिकाओं सहित अन्य याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है. शीर्ष अदालत ने आठ जुलाई को याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा था कि नीट-यूजी की शुचिता का उल्लंघन किया गया है. यदि पूरी प्रक्रिया प्रभावित हुई है, तो दोबारा परीक्षा का आदेश दिया जा सकता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now