Breaking NewsFeaturedNational News

नीट-यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया इस माह के अंत तक शुरू होने की संभावना

  • काउंसलिंग सत्र जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना थी.

नयी दिल्ली. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2024 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया इस माह के अंत तक शुरू हो सकती है. काउंसलिंग सत्र जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना थी. हालांकि, काउंसलिंग अधिकारियों ने कोई तारीख या कार्यक्रम अधिसूचित नहीं किया था.
सूत्रों ने कहा कि कुछ मेडिकल कॉलेजों को अनुमति पत्र जारी करने की प्रक्रिया अभी जारी है और अतिरिक्त सीट जोड़े जाने की संभावना है. आधिकारिक सूत्र कहा कि यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद काउंसलिंग की तिथि घोषित की जाएगी, ताकि नए कॉलेजों की सीट पर पहले चरण में ही प्रवेश सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने बताया कि काउंसलिंग इस महीने के अंत में शुरू होने की संभावना है.

कथित कदाचार को लेकर विवादों में घिरी नीट-यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने की मांग के बीच केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में कहा था कि गोपनीयता भंग होने के किसी साक्ष्य के बिना इसे रद्द करने का बेहद प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा क्योंकि इससे लाखों ईमानदार अभ्यर्थियों पर ‘गंभीर असर’ पड़ सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग प्रक्रिया स्थगित करने से कर दिया था इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 परीक्षा की काउंसलिंग प्रक्रिया को स्थगित करने से पिछले महीने इनकार कर दिया था. प्रश्नपत्र लीक होने समेत अनियमितताओं के आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए तथा विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. इस संबंध में अदालतों में भी कई मामले दायर किए गए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now