- सुरभि का मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त, पटना ले गयी सीबीआइ की टीम
Ranchi . सीबीआइ ने रिम्स प्रबंधन को 2023 बैच के सभी विद्यार्थियों का अटेंडेंस रजिस्टर (उपस्थिति पंजी) सौंपने का निर्देश दिया है. सीबीआइ ने रिम्स प्रबंधन को हर हाल में 20 जुलाई की सुबह 10 बजे तक पटना स्थित अपने कार्यालय में उक्त दस्तावेज के साथ उपस्थित होने को कहा है. साथ ही चेतावनी दी है कि समय पर उपस्थित नहीं होने पर धारा-91 के तहत कार्रवाई की जायेगी. आदेश मिलते ही रिम्स प्रबंधन ने आनन-फानन में अपने एक सीनियर फैकल्टी को कक्षा और हॉस्टल के रजिस्टर के साथ पटना रवाना कर दिया है.
रिम्स से गिरफ्तार छात्रा सुरभि कुमारी का मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सीबीआइ ने जब्त कर लिया है. वहीं, हॉस्टल के कमरे में उनके साथ रहने वाली अन्य तीन छात्राओं को सख्त चेतावनी दी गयी है कि वह सुरभि कुमारी के सामान को हाथ न लगायें. सुरभि एमबीबीएस 2023 बैच की छात्रा है और रामगढ़ की रहनेवाली है.सुरभि कुमारी से बुधवार और गुरुवार को पूछताछ के बाद सीबीआइ ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ छात्रा को गुरुवार रात ही पटना लेकर चली गयी.