Patna.नीट-यूजी पेपर लीक में सीबीआइ ने गुरुवार को पहली चार्जशीट विशेष अदालत में दाखिल कर दी. चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है, इनमें नितीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार (इसी नाम के दो लोग), रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज शामिल हैं.
सीबीआइ ने यह चार्जशीट जांच सौंपे जाने के 40वें दिन दाखिल की है. इस मामले में पहली प्राथमिकी पटना के शास्त्रीनगर थाने में नीट-यूजी परीक्षा के दिन ही पांच मई 2024 को दर्ज की गयी थी. सीबीआइ के अनुसार उसने इस केस में अनुसंधान के क्रम में फोरेंसिक, एआइ, सीसीटीवी फुटेज, टावर लोकेशन सहित अन्य तकनीकों की मदद से आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किये हैं.
सीबीआइ ने चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही कहा है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है और अन्य बिंदुओं को भी देखा जा रहा है. कई अन्य अभियुक्ति पुलिस या न्यायिक हिरासत में हैं. इन आरोपियों की जब जांच पूरी हो जायेगी, तो सीबीआइ इस मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल करेगी. सीबीआइ ने इस मामले में अब तक 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.