Breaking NewsFeaturedJamshedpur News

भाजपा नेता विकास सिंह के प्रयास से नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों पर लगाया जाने वाला लेट फाइन एवं कक्षा में अनुपस्थिति रहने का जुर्माना को लिया वापस 

भाजपा नेता विकास सिंह के प्रयास से नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों पर लगाया जाने वाला लेट फाइन एवं कक्षा में अनुपस्थिति रहने का जुर्माना को लिया वापस

ज्ञात है कि नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में कल उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर शिकायत की थी कि नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के द्वारा कक्षा में अनुपस्थित रहने के कारण प्रत्येक कक्षा के 500 रु आर्थिक दंड जुर्माना के रूप में लगाया गया था, जिससे लगभग सभी बच्चों पर 5000 से लेकर 15000 तक का आर्थिक बोझ पड़ रहा थाl बार-बार बच्चे अपना मजबूरी बता रहे थे पर उनकी बात को प्रबंधक के द्वारा नहीं सुना जा रहा थाl बच्चों ने भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क किया l बच्चों के साथ विकास सिंह ने उपायुक्त कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर चेतावनी दिया कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाएगी तो मामला राजभवन में महामहिम राज्यपाल महोदय के पास जाएगा और फिर भी उनकी नहीं सुनी गई तो विकास सिंह विद्यार्थियों के साथ भूख हड़ताल पर कॉलेज प्रांगण में बैठेंगे ।

विकास सिंह को आंदोलन में विद्यार्थियों का भरपूर साथ मिला । मामला बिगड़ता देख विद्यालय के प्रबंधक एवं मालिक  एम एन सिंह स्वयं आज नेताजी यूनिवर्सिटी पहुंचे और बच्चों पर लगाया जाने वाला जुर्माना और लेट फाइन को वापस लिया । जिससे बच्चों का पडने वाला आर्थिक बोझ कम हो गया । बच्चों ने खुशी जाहिर करते हुए दूरभाष पर विकास सिंह को जानकारी देते हुए धन्यवाद दिया और उनके परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह को फूल मालाओं से स्वागत किया । विकास सिंह ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं या जीत वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों की है जिन्होंने हिम्मत जुटाकर आंदोलन खड़ा करने का काम किया ।

Share on Social Media