National NewsSlider

Hyundai Motor IPO Latest News: निवेशकों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है 14 अक्टूबर को लांच होने वाला देश का सबसे बड़ा आईपीओ

Hyundai Motor IPO Latest News:

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया का प्रस्तावित आईपीओ न केवल भारतीय आईपीओ बाजार में एक नया मील का पत्थर साबित हो सकता है बल्कि यह निवेशकों को भी बड़ा अवसर प्रदान कर सकता है.

हुंडई मोटर इंडिया द्वारा लाया जाने वाला आईपीओ पर देश विदेश के निवेशक काफी उत्सुक एवं उत्साहित दिख रहे हैं , कयास लगाया जा रहा है कि 14 अक्टूबर 2024 को हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ लॉन्च होगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 07 अक्टूबर 2024 को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अंतिम रूप से तैयार की गई ड्राफ्ट को फाइल करेगी और तत्पश्चात हुंडई मोटर इंडिया अपने आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान कर सकती है. हुंडई मोटर इंडिया द्वारा लाया जाने वाला यह आईपीओ भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ में से एक साबित होगा,जिसके कारण निवेशकों के बीच यह आईपीओ चर्चा एवं उत्सुकता का विषय बना हुआ है.

ज्ञात हो कि हुंडई मोटर इंडिया,दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनी है.प्राप्त जानकारी के अनुरूप हुंडई मोटर इंडिया इस आईपीओ के मार्फत करीब 19 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाह रही है.

मीडिया रिपोर्ट एवं एक्सपर्ट की माने तो यह आईपीओ 25,000 करोड रुपए तक का हो सकता है.ज्ञात हो कि इससे पूर्व वर्ष 2022 में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 21,000 करोड रुपए का आईपीओ लॉन्च किया गया था.

चर्चा है कि यह आईपीओ 14 अक्टूबर को लॉन्च होकर 16 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. इस आईपीओ के जरिए O.F.S. के मार्फत 17.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी को बेचने की योजना की चर्चा है.

हुंडई मोटर इंडिया के उक्त आईपीओ पर कई विदेशी एवं स्थानीय निवेशक दिलचस्पी दिखा सकते हैं, इस आईपीओ को लेकर एक्सपर्ट, एसेट्स मैनेजर, बीमा कंपनियां इत्यादि प्रमुख संस्थागत निवेशक भी उत्साहित दिख रहे हैं. हालांकि इस आईपीओ के साइज,टाइमिंग और वैल्यूएशन इत्यादि को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, इसमें बदलाव भी संभव है.

लहर चक्र द्वारा इच्छुक निवेशकों को यहां जोखिम से बचने के लिए यह सलाह दी जाती है कि बिना अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट के राय के कोई निवेश न करें, जिससे भविष्य में होने वाले जोखिम से बचा जा सके.

इन्हें भी पढ़ें:Latest news of Tata Motors Share: क्या अब खरीदना चाहिए टाटा मोटर्स का इतना सस्ता शेयर?

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now