Noamundi:. नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क पर पचायसाई के समीप पेट्रोल पंप के सामने ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो गयी. इसमें बाइक सवार टाटा स्टीलकर्मी नवगोप गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें टीएमएच नोवामुंडी में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही नोवामुंडी पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जानकारी ली. घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. दानाउली निवासी नवगोप (36) गंभीर रूप से घायल हो गये. चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Related tags :