Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जारी बीजेपी की पहली लिस्ट में 66 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. परिवारवाद की विरोधी बीजेपी ने टिकट बंटवारे में शीर्ष नेताओं के परिवार को खुलकर टिकट बांटे. कोल्हान की दो सीटों पर बीजेपी ने राज्य के दो पूर्व सीएम की पत्नियों को भी उतारा है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा हैं. इन्हें पोटका से टिकट मिला है. पूर्व सीएम मधुकोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर से प्रत्याशी बनाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की पुत्रवधु पूर्णिमा दास साहू को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. झारखंड के एक और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से टिकट दिया है. चंपाई सोरेन खुद सरायकेला से उम्मीदवार हैं. बीमार विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी को सिंदरी विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका भाजपा ने दिया है. ढुलू महतो के बड़े भाई को भाजपा ने बाघमारा से उतारा
बाघमारा विधानसभा सीट से लगातार 3 बार जीतने वाले ढुलू महतो अब धनबाद के सांसद बन चुके हैं. उनकी जगह भाजपा ने उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो को बाघमारा से अपना उम्मीदवार बनाया है. ढुलू महतो ने बाघमारा विधानसभा सीट पर जलेश्वर महतो को पराजित किया था.
Jharkhand Election: परिवारवाद व वंशवाद से अब अछूती नहीं रही BJP, कोल्हान की दो सीटों पर पूर्व सीएम की पत्नियों को मौका, एक पर उतारी बहुरानी, एक पर बेटे को दिया टिकट
Related tags :