Breaking NewsNational NewsPoliticsSlider

ओडिशा : नवनिर्वाचित विधायक 18-19 को लेंगे शपथ, 20 को विस अध्यक्ष का चुनाव

  • ओडिशा विधानसभा का विशेष सत्र आज से, डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा का विशेष सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है. 18 व 19 को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. 20 जून को विधानसभा के नये अध्यक्ष का चुनाव होगा. इस विधानसभा सत्र को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से विस परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इस तीन दिवसीय विशेष सत्र को ध्यान में रखते हुए डीजीपी अरुण षाड़ंगी, पुलिस आयुक्त संजीव पंडा समेत ओडिशा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. बताया गया कि प्रोटेम अध्यक्ष रणेंद्र प्रताप स्वांई सभी नवनिर्वाचित विधायकों को नी 18 जून और 19 जून को शपथ दिलायेंगे. इसके बाद 20 जून को अध्यक्ष का चुनाव होगा.

75 वरिष्ठ पुलिसकर्मी और आठ प्लाटून बल की तैनाती

डीजीपी अरुण षाड़ंगी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बाद बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कम से कम 75 वरिष्ठ पुलिस कर्मियों और आठ प्लाटून बलों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि चूंकि कोई रैली, आंदोलन या प्रदर्शन होने की संभावना नहीं है, इसलिए हमने अभी केवल एक छोटी रेजिमेंट तैनात की है. सुरक्षा व्यवस्था को तीन हिस्सों में विभाजित किया गया है, आंतरिक घेरा, बाहरी घेरा और आइसोलेशन घेरा. विधानसभा के अंदर सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक विशेष टीम को तैनात किया गया है. श्री षाड़ंगी ने यह भी कहा कि ओडिशा पुलिस ने आतंकवाद विरोधी और एंटी सोबोटाज टीमों को भी तैनात किया है. पुलिस ने यहां एक नियंत्रण कक्ष भी खोला है. सुरक्षा कारणों से पास रखने वालों को ही विधानसभा के अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी.

अस्थायी यातायात डायवर्जन होगा

ट्विन सिटी पुलिस कमिश्नर संजीव पंडा ने बताया कि यह विशेष सत्र केवल तीन दिन का होने के कारण अस्थायी यातायात डायवर्जन होगा. उल्लेखनीय है कि आठगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आठ बार के बीजद विधायक रणेंद्र प्रताप स्वांई को राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में पिछले शुक्रवार को शपथ दिलवायी थी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, मुख्य सचिव पीके जेना और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में राजभवन में शपथ ली थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now