Crime NewsNational NewsSlider

Odisha News: पुरुषोत्तमपुर के पहाड़ी पर स्थित तारा तारिणी मंदिर से 10 लाख रुपये के चांदी के आभूषण की लूट

Brahmpur. ओडिशा के गंजम जिले में प्रसिद्ध तारा तारिणी मंदिर से 10 लाख रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण लूट लिए गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पुरुषोत्तमपुर के पहाड़ी पर स्थित मंदिर से देवताओं के मुकुट, छत्र और मुखौटों को लूटा गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बदमाशों ने मुख्य हुंडी (दान पेटी) लूटने की भी कोशिश की, हालांकि इसमें वह सफल नहीं हुए. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने दो अन्य हुंडियों को तोड़कर पैसे लूट लिए हैं, हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया कि उन्होंने कितने पैसे लूटे हैं.

अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने समुद्र तल से लगभग 780 फीट ऊपर स्थित मंदिर के गर्भगृह में मुख्य प्रवेश द्वार सहित कम से कम तीन ताले तोड़कर प्रवेश किया. मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा तैनात एक चौकीदार कथित तौर पर घटना के समय सो रहा था. यह घटना बुधवार को तब सामने आई जब दो पुजारियों ने देखा कि मंदिर के कुछ ताले टूटे हुए हैं और कुछ आभूषण गायब हैं. सेवकों में से एक बापूजी राणा ने बताया कि उन्होंने कुछ वरिष्ठ सेवकों और पुलिस को इसकी सूचना दी.

उन्होंने कहा कि तारा तारिणी सेवायत संघ ने इस घटना को लेकर पुरुषोत्तमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. गंजम के पुलिस अधीक्षक सुवेंदु कुमार पात्रा ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा, ‘हमने जांच के लिए वैज्ञानिक टीम और श्वान दस्ते को तैनात किया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now