Crime NewsFeaturedJharkhand NewsNational NewsSlider

Odisha का धनकुबेर रिटायर्ड इंजीनियर; 1.5 किलो सोना, करोड़ों के कैश, विदेशी मुद्रा और 10 फ्लैट के कागजात जब्त

Bhuneshwar. ओडिशा सतर्कता विभाग ने सोमवार को राज्य के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान पूर्व मुख्य अभियंता, सड़क एवं भवन (सिविल) तारा प्रसाद मिश्रा के कब्जे से बड़ी संपत्ति का पता लगाया. तारा प्रसाद मिश्रा के परिसरों पर छापेमारी कर 1.5 किलो सोना, 2.70 करोड़ रुपये की नकदी, महंगी कारें और 10 आलीशन फ्लैट समेत करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा किया.अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता टीम ने 12 पुलिस उपाधीक्षक, 12 निरीक्षक, 16 सहायक उप-निरीक्षक और अन्य कर्मचारी के साथ भुवनेश्वर, कटक और झारसुगुड़ा में नौ स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. उन्होंने बताया कि छापेमारी में मिश्रा और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर अनेक संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है. इसमें भुवनेश्वर के नयापल्ली इलाके में अर्पण अपर्टमेंट में एक फ्लैट, भुवनेश्वर के कॉस्मोपोलिस में एक फ्लैट, फाल्कन क्रेस्ट में एक फ्लैट, ग्रांड आवास में एक फ्लैट, एसोटेक में एक फ्लैट शामिल है. इसके अलावा झारसुगुड़ा के आशियाना में तीन अपार्टमेंट शामिल हैं. इसके साथ साथ भुवनेश्वर, कटक, जटनी के पोश इलाकों में सात प्लॉट शामिल है. इसके अलावा 2.7 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक में जमा राशि, 1.5 किलोग्राम सोना और छह लाख रुपये की नकदी बरामद की गयी.

ये सामान हुए बरामद

इसके अतिरिक्त, अधिकारियों को 13 लाख रुपये कीमत की रोलेक्स समेत विभिन्न ब्रांड की महंगी घड़ियां, महंगी कार (मर्सिडीज बेंज और कीया सेल्टोस) और इंजीनियर की बेटी की मेडिकल शिक्षा पर खर्च किये गये 80 लाख रुपयों का रिकॉर्ड भी मिला. जांच में अमेरिका, थाईलैंड, वियतनाम, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, मैक्सिको, मलेशिया और सिंगापुर की विदेशी मुद्रा भी बरामद की गयीं. इसके साथ ही शेयरों तथा म्यूचुअल फंड में अतिरिक्त जमा राशि तथा निवेश की गयी राशि का आकलन किया जा रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now