Bihar NewsBreaking NewsJharkhand News

नवादा पुलिस ने साइबर ठग को दबोचा, बाबा के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना करता था ठगी

नवादा. पुलिस ने रविवार को एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग बाबा के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था. अकबरपुर थाना पुलिस ने पचरुखी बाजार से एक युवक को साइबर ठगी करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने साइबर ठग के पास से जब्त दो एंड्रॉयड मोबाइल से कई लोगों से ठगी करने का अलग-अलग नामों का ट्रांजैक्शन बारकोड भी मिला है. पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग नारदीगंज थाना क्षेत्र के भदौर गांव के निवासी भागीरथ चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र ऋतु रौशन कुमार बताया जाता है. अकबरपुर थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि साइबर ठगी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक, साइबर थाने और नवादा पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इनमें लोगों को साइबर ठगी के नए तौर-तरीकों के बारे आगाह कर बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं.

थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने आमजन के हित में लोगों को सोशल मीडिया पर आने वाले फर्जी लिंक से पूरी तरह सावधान रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा किसी भी संदिग्ध लिंक पर बैंक संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करें क्योंकि ऐसा करने से वे धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का उपाय है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now