हेमंत सोरेन सरकार के पास पर्याप्त बहुमत है. भाजपा के पास 22-23 विधायक की कमी है, हमारे वोट से फर्क नहीं पड़ता
JAMSHEDPUR . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे. इसे लेकर जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि पक्ष-विपक्ष को हमारे वोट की क्या जरूरत है? इसमें कोई शंका नहीं है कि हमारे वोट की किसी को जरूरत है. हमारे एक वोट से दोनों पक्षों को कोई फर्क नहीं पड़ता. हेमंत सोरेन सरकार के पास पर्याप्त बहुमत है. भाजपा के पास 22-23 विधायक की कमी है. वैसे एक सांप नाथ हैं, तो दूसरा नाग नाथ.
हेमंत सरकार उतनी भ्रष्ट नहीं, जितनी भ्रष्ट भाजपा की पिछली सरकार थी
सरयू राय ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार उतनी भ्रष्ट नहीं रही, जितनी भ्रष्ट भाजपा की पिछली सरकार थी. भाजपा के कुछ लोग आज भी भ्रष्ट हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह सदन में जायेंगे, बात रखने का मौका मिला, तो बात करेंगे. इस सरकार में सही काम होना और गलत काम को रोकना मुश्किल है. हेमंत सोरेन ना तो कैबिनेट के अपने मंत्रियों पर कार्रवाई करते हैं और ना ही पूर्व सरकार के भ्रष्टाचार की सही तरीके से जांच करा रहे हैं.
निशाने पर बन्ना गुप्ता भी
सरयू राय ने कहा कि हेमंत सोरेन अपने स्वास्थ्य मंत्री के भ्रष्टाचार को ना रोक पाये और ना ही कार्रवाई की. हेमंत सोरेन को सबूत के साथ मामला दिया गया, लेकिन कुछ नहीं कर पाये. वह भ्रष्टाचार रोकने में विफल रहे. अब देखना होगा कि वह इस बार क्या आश्वासन देते हैं. उनकी आनेवाली सरकार की कार्ययोजना क्या है, उसको देखेंगे.