Bihar NewsSlider

बिहार में अधिकारी बनने का मौका! BPSC 70वीं के लिए रिकॉर्ड 1957 पदों पर निकली बहाली, नोटिफिकेशन जारी, 28 सितंबर से करें आवेदन

Patna. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग ने 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में रिकॉर्ड 1957 पदों पर बहाली निकाली है. इसमें सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के 393 पदों और राजस्व पदाधिकारी 287 पदों पर वैकेंसी निकली है. आयोग के अनुसार अभ्यर्थी 28 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अनारक्षित श्रेणी के छात्रों को आवेदन में 600 और अन्य को 150 रुपये देने होंगे. बिहार के इतिहास में बीपीएससी ने इतनी बड़ी वैकेंसी नहीं निकाली थी. पिछले साल यानी 69वीं केवल 475 पदों पर वैकेंसी निकाली गयी थी. बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमान रवि मनु भाई ने कहा कि बीपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बेहतरीन अवसर है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now