Kabul अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच सीमा पर शनिवार की सुबह टकराव शुरू हो गयी है. अफगानी मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि तालिबान की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 19 सैनिकों की मौत हो गयी है और तीन आम नागरिक भी मारे गये हैं. टकराव अफगानिस्तान के पूर्वी खोस्त और पक्तिया प्रांतों में हो रहा है, जो पाकिस्तान की सीमा से सटे हैं. तालिबान ने दावा किया है कि अफगान सीमा बलों ने खोस्त प्रांत के अली शिर जिले में कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को खाक कर दिया है और पक्तिया प्रांत के डंड-ए-पतन जिले में दो पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया है.
स्थानीय मीडिया ने सूत्र के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा डंड-ए-पतन जिले में दागे गये मोर्टार शेल की वजह से तीन अफगान नागरिकों की मौत हो गयी. पाकिस्तान ने क्रिसमस से एक दिन पहले अफगानिस्तान के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें लगभग 50 लोग मारे गये थे. एयर स्ट्राइक का बदला लेने के लिए तालिबान ने एक ऑपरेशन शुरू किया है. इसकी जानकारी खुद तालिबान के सैन्य अधिकारियों ने दी है.