Crime NewsJharkhand NewsSlider

पलामू : पाटन-पांकी में तेज रफ्तार बाइक ने महिला की जान, ऑटो-पिकअप की टक्कर में एक की मौत

पलामू,. पलामू जिले के पाटन एवं पांकी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अलग अलग सड़क हादसे में एक महिला समेत दो की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पहली घटना पाटन थाना क्षेत्र के कारीहार में हुई. यहां टेम्पो में बैठने के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गयी.

दूसरी घटना पांकी-बालूमाथ मुख्य पथ करामाटी में हुई. ऑल्टो कार और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे एक की मौत हो गयी, वहीं दो लोग जख्मी हो गए. सूचना मिलने के बाद पाटन एवं पांकी पुलिस छानबीन में जुटी है.

जिले के पाटन थाना क्षेत्र के कारीहार में टेम्पो पर बैठ रही महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एमआरएमसीएच में लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी. महिला की पहचान रीता देवी (38), पति लक्ष्मण शर्मा के रूप में हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रीता गुरूवार दोपहर वह अपने रिश्तेदार के यहां कारीहार गई हुई थी. वहां से वह वापस ससुराल कांकेकला आ रही थी. टेम्पो में बैठने जा रही थी. इस क्रम में तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने उसे धक्का मार दिया. बाइक चालक मौके पर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया.

रीता देवी को ग्रामीणों के जरिये एमआरएमसीएच में लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पाटन थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. बाइक सवार व्यक्ति की पहचान की जा रही है. बाइक को कब्जे में ले लिया गया.

जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पांकी-बालूमाथ मुख्य पथ में कारीमाटी में ऑल्टो कार और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें ऑल्टो कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक की पहचान चतरा निवासी सुजीत पांडे, पिता मिथलेश पांडेय के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सुजीत फिलहाल कुछ दिनों से डालटनगंज में रहते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now