Medninagar. निमियां में एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है. एक महिला रात में अपने नवजात शिशु के साथ सोयी थी. इसी दौरान एक सांप (धामिन प्रजाति) उस महिला का दूध पीने लगा. महिला गहरी नींद में थी. उसने बताया कि नींद की वजह से उसे पता नहीं चला कि उसका दूध बच्चा पी रहा है या सांप. काफी देर तक दूध पिलाने के बाद जब वह नींद से जगी, तो देखा कि एक सांप उसका दूध पी रहा है. इसके बाद उसने किसी तरह सांप को अपने शरीर से अलग किया. शोर मचाकर घर के लोगों को जगाया.
सांप के डंसने की आशंका को देखते हुए परिजनों ने महिला व उसके बच्चे को एमएमसीएच में भर्ती कराया. अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आरके रंजन की देखरेख में मां-बच्चे का इलाज चल रहा है. डॉ रंजन ने बताया कि यह घटना अपने आप में अजीबोगरीब है.
वैसे महिला व बच्चे के शरीर पर सांप के डंसने का कोई निशान नहीं है. महिला व बच्चे के स्वास्थ्य पर भी किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ा है. फिर भी एहतियात के तौर पर प्राथमिक उपचार किया गया है. सर्पदंश से बचाव के लिए दवा दी गयी है. जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.