FeaturedNational NewsSlider

Paris olympics: पदकों की हैट्रिक लगाने से चूकी मनु, दीपिका का ओलंपिक अभियान फिर निराशाजनक

Peris. पेरिस ओलंपिक का आठवां दिन भारत के लिये मायूसी भरा रहा जब निशानेबाजी की ‘मिरेकल गर्ल’ मनु भाकर पदकों की हैट्रिक लगाने से मामूली अंतर से चूक गई, दीपिका कुमारी और भजन कौर की हार के साथ तीरंदाजी में भारत का अभियान पदक के बिना खत्म हो गया और मुक्केबाज निशांत देव क्वार्टर फाइनल में हार गए.

भारत के लिये शुक्रवार का दिन अप्रतिम सफलता से भरा रहा था जब बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने पुरूष एकल सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में 52 साल बाद आस्ट्रेलिया को हराकर तोक्यो के कांस्य के बाद पेरिस में बेहतर रंग के पदक की उम्मीद जगाई.
स्पर्धा के आठवें दिन शनिवार को हालांकि भारत की अधिक स्पर्धाये नहीं थी. सभी की नजरें मनु भाकर और महिला तीरंदाजों पर ही थी लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. वहीं मुक्केबाजी में निशांत देव पुरूषों के 71 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए.

दीपिका फिर नाकाम

अपना चौथा ओलंपिक खेल रही दीपिका कुमारी को दो बार बढ़त बनाने के बावजूद तीरंदाजी की महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की नैम सुहियोन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जबकि युवा भजन कौर भी प्री क्वार्टर फाइनल में हार गईं जिससे ओलंपिक में तीरंदाजी पदक का भारत का 36 साल का इंतजार जारी रहा.

भारत की 23वीं वरीय दीपिका ने अंतिम आठ के मुकाबले में मौजूदा खेलों की महिला टीम स्पर्धा की स्वर्ण पदक विजेता और दूसरी वरीय सुहियोन के खिलाफ 4-2 की बढ़त बना रखी थी लेकिन अंतत: 4-6 (28-26, 25-28, 29-28, 27-29, 27-29) से हार गई जिससे तीरंदाजी में एक बार फिर भारत का अभियान पदक के बिना ही खत्म हो गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now