
जमशेदपुर : परसुडीह-गोविंदपुर सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट रहा है. सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी, जिला प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की. सड़क की दयनीय स्थिति से आम जनता परेशान ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से रोज़ाना हजारों लोग आवागमन करते हैं, लेकिन वर्षों से इसकी मरम्मत नहीं हुई.

लोगों का कहना था कि आठ बार इस सड़क का टेंडर रद्द हो चुका है, जिससे ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब दे चुका है. इस बार जब ठेकेदार को काम सौंपा गया, तो उसने सड़क को बीच में ही खोदकर छोड़ दिया, जिससे परेशानी और बढ़ गई. मामले की शिकायत कई बार विधायक मंगल कालिंदी तक पहुंचाई गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा है. एंम्बुलेंस और ऑटो नहीं आ पाते क्षेत्र में ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खस्ता हालत की वजह से कोई भी ऑटो या एम्बुलेंस यहां आने को तैयार नहीं है.
इमरजेंसी में मरीजों को अस्पताल ले जाना बेहद मुश्किल हो गया है. बच्चों और बुजुर्गों को भी रोजाना इस टूटी-फूटी सड़क से गुजरना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. सड़क बनने तक नहीं हटेगा अवरोध ग्रामीणों ने ऐलान किया कि जब तक सड़क निर्माण की ठोस गारंटी नहीं मिलती, तब तक वे सड़क पर किसी वाहन को नहीं चलने देंगे. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस सड़क को ठीक कराने की मांग की. इस दौरान लोगों ने विधायक मंगल कालिंदी के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए और जल्द समाधान की मांग की.
