पशु तस्करी के मामले में पुलिस के एएसआई ,होमगार्ड और चौकीदार गए जेल.
सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया क्षेत्र में पशु तस्करी के मामले को गंभीरता से लेते हुए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह अपर पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन द्वारा करवाई कर 5 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आदित्यपुर थाना क्षेत्र गम्हरिया ब्लॉक के पास ट्रक में से 5 मवेशियों को पिकअप वैन में लदा जा रहा था। जिसे देख आसपास के लोग उग्र हो गए और हंगामा करने लगे। देखते-देखते काफी भीड़ हो गई। पुलिस प्रशासन पहुंची और मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण कर हंगामे को शांत कराया ।बताया जा रहा है कि रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना कांड संख्या 126/ 2020 के अनुसार 44 मवेशी जप्त किए गए थे। जिसमें कुछ मवेशियों को रजरप्पा में ही जिम्मे नामा पर दे दिया गया था और जिन्में 27 मवेशी चाकुलिया गौशाला में भेजने के रसीद थे l5 मवेशी को प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन गोप को जिम्मे नामा पर दिया गया था जिसका कोई रसीद नहीं था ।वही 5 मवेशी को गम्हरिया ब्लॉक के पास ट्रक से अर्जुन गोप पिकअप वैन में लाद रहे थे । जिसे देखें ग्रामीणों एवं राहगीरों ने विरोध किया ।पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन द्वारा जांच कराई गई तो पता चला कि 27 का चालान है परंतु 5 का चालान नहीं है जिसको लेकर आदित्यपुर थाना में 169/2020 मामला दर्ज किया गया है ।जिसमें एएसआई उदय प्रसाद यादव, होमगार्ड अर्जुन गोप, चौकीदार वासुदेव मिर्धा ,मोहन करमाली ,संजय कुमार करमाली पर मामला दर्ज कर सरायकेला जेल भेज दिया गया हैै। वहीं इस पूरे मामले में अनुसंधानकर्ता जितेंद्र राम ने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए सभी पशुओं को कलियाडीह स्थित गौ आश्रम में सुरक्षार्थ भेजवा दिया गया है ।
ए के मिश्र
पशु तस्करी के मामले में पुलिस के एएसआई, होमगार्ड और चौकीदार गए जेल.
Related tags :