PATNA. नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बिहार से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने पटना के कंकड़बाग से सन्नी कुमार और रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 4 आरोपियों की रिमांड अवधि चार दिन के लिए बढ़ा दी थी. स्पेशल मजिस्ट्रेट की अदालत ने आरोपी अमन, एहसान, इम्तियाज और जमालुद्दीन को रिमांड पर भेज दिया था. सीबीआई की टीम 4 आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद से लगातार पूछताछ कर रही है.
28 जून को झारखंड के हजारीबाग से CBI ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और पत्रकार जमालुद्दीन शामिल हैं. इससे पहले 27 जून को पटना से एजेंसी ने 2 लोगों को अरेस्ट किया था. इसके बाद CBI की टीम ने धनबाद से अमन को गिरफ्तार किया था. वहीं, झारखंड के देवघर से चिंटू और मुकेश को गिरफ्तार किया था. CBI की टीम ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
CBI और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 3 मई को NEET के क्वेश्चन पेपर कूरियर एजेंसी ब्लू डार्ट के हजारीबाग नूतन नगर सेंटर से बैंक ले जाने की बजाय पहले ओएसिस स्कूल लाए गए. इसके बाद यहां से बैंक भेजे गए. संदेह है कि क्वेश्चन पेपर का पैकेट स्कूल में ही खोला गया था.