FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

PM Internship: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल पर 130 से अधिक कंपनियों के करीब 50,000 वैकेंसी, 12 अक्टूबर से आवेदक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

New Delhi.प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए बनाए गए पोर्टल पर अब तक 130 से अधिक कंपनियों ने करीब 50,000 इंटर्नशिप अवसरों को सूचीबद्ध किया है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस पोर्टल पर 12 अक्टूबर से आवेदक अपना पंजीकरण करा सकेंगे. कंपनियों के अवसरों को सूचीबद्ध करने के लिए पोर्टल तीन अक्टूबर को खोला गया था.

जुबिलेंट फूडवर्क्स, आयशर मोटर, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस सहित 130 से अधिक कंपनियों ने इस पोर्टल पर इंटर्नशिप के अवसर पेश किए हैं. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इंटर्नशिप के ये अवसर 22 क्षेत्रों में फैले हुए हैं. अधिकतम इंटर्नशिप के अवसर तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र में हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में इंटर्नशिप के लिए उपलब्ध अवसरों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि उपलब्ध अवसरों की संख्या सात अक्टूबर को लगभग 16,000 से बढ़कर नौ अक्टूबर को लगभग 50,000 हो गई है.

उन्होंने यह भी कहा कि परिचालन प्रबंधन, उत्पादन और विनिर्माण, रखरखाव तथा बिक्री और विपणन सहित 20 से अधिक क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध हैं. इंटर्नशिप के अवसर अब 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 650 जिलों में उपलब्ध हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now