Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, विकास के संदेश की हुई जीत, झूठ की राजनीति पराजित, झारखंड की हार पर कहा, लोगों के फैसले सामने नतमस्तक हैं

New Delhi. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि हालिया चुनावों में विकास के संदेश की जीत हुई है जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा फैलाया गया झूठ और विश्वासघात की राजनीति को हार का सामना करना पड़ा है. यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव और विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में विभाजनकारी ताकतों, नकारात्मक राजनीति और वंशवाद की हार हुई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने स्थिरता के लिए मतदान किया है और अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करने वालों को सबक सिखाया है. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र चुनाव से एकता का संदेश मिला है और एक हैं तो सुरक्षित हैं के नारे को समर्थन हासिल हुआ है.
मोदी ने यह भी कहा कि वह झारखंड के लोगों के सामने नतमस्तक हैं और भाजपा राज्य के विकास के लिए और अधिक उत्साह से काम करेगी.उन्होंने कहा, “एक हैं तो सुरक्षित हैं का नारा पूरे देश के लिए ‘महामंत्र’ बन गया है और इसने उन लोगों को दंडित किया है जो देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटना चाहते थे. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों ने भाजपा को वोट दिया है. मोदी ने कहा, कांग्रेस और उसके तंत्र ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ फैलाकर वे अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को छोटे-छोटे समूहों में बांट सकते हैं. यह उनके मुंह पर जोरदार तमाचा है. प्रधानमंत्री ने कहा, “लोगों ने विभाजनकारी तत्वों को धूल चटा दी है.

कांग्रेस और उसके सहयोगी देश के बदलते मूड को समझने में विफल रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि मतदाता अस्थिरता नहीं चाहते हैं और वे राष्ट्र प्रथम में विश्वास करते हैं तथा “कुर्सी प्रथम” का सपना देखने वालों को पसंद नहीं करते. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मतदाताओं ने कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश जैसे अन्य राज्यों में किए गए झूठे वादों के आधार पर भी कांग्रेस का मूल्यांकन किया. मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र में न तो उनके झूठे वादे काम आए और न ही उनका खतरनाक एजेंडा. प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव यह भी दर्शाता है कि भारत में केवल एक संविधान चलेगा और वह संविधान देश के लोगों को बी. आर. अंबेडकर ने दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 की दीवार खड़ी करने की फिर से कोशिश कर रहे हैं.

मोदी ने कहा, मैं कांग्रेस और उसके सहयोगियों से यह कहना चाहता हूं कि दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 बहाल नहीं कर सकती और हमारे संविधान का अपमान नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने वफ्क बोर्ड समेत विभिन्न मुद्दों पर दोहरा चरित्र दिखाया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now