Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

PM Modi visit Jamshedpur: प्रधानमंत्री 15 सितंबर को रांची आयेंगे हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर आएंगे, गोपाल मैदान में सभा की भी तैयारी

Jamshedpur. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को रांची आयेंगे. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर जायेंगे. यहां पर वह दक्षिण-पूर्व रेल के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. साथ ही तीन वंदे भारत ट्रेन का हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इसमें टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटा-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस व देवघर-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है. प्रधानमंत्री जमशेदपुर से देवघर-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेल की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. इधर प्रदेश भाजपा जमशेदपुर में ही प्रधानमंत्री की सभा आयोजित कराने को लेकर तैयारी में जुट गयी है. पार्टी गोपाल मैदान में प्रधानमंत्री की सभा कराना चाहती है. इसको लेकर पार्टी की ओर से आग्रह पत्र भेजा गया है.

टाटानगर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर के जमशेदपुर दौरे को लेकर रेलवे और पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. प्रधानमंत्री टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के कार्यक्रम में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब डेढ़ घंटे तक टाटानगर स्टेशन पर रहेंगे. पीएम के दौरे को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. तैयारी और सुरक्षा को लेकर गुरुवार को भी पूर्वी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल स्टेशन पहुंचे और रेलवे के एरिया मैनेजर के साथ स्टेशन और आसपास के इलाकों का भ्रमण किया. इस दौरान रेल यात्रियों और कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की आवाजाही को लेकर योजना बनायी गयी. 15 सितंबर को आरएमएस गेट के पास से यात्रियों को इंट्री दी जायेगी, जबकि कार्यक्रम का आयोजन पार्सल गेट की ओर होगा. स्टेशन के बाहर वाले पार्किंग एरिया के एक हिस्सा में वीआइपी पार्किंग होगी, जबकि आधा हिस्सा में लोगों के बैठने का इंतजाम होगा. इसको लेकर पार्किंग का इंतजाम भी अलग से होगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now