Ranchi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार नवंबर को गढ़वा व चाईबासा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसको लेकर पार्टी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार झारखंड आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को दूसरी बार पुन: झारखंड आयेंगे. उस दिन वे रांची व चंदनकियारी में चुनावी सभा कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार नवंबर को अपराह्न 1:00 बजे टाटा कॉलेज मैदान में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को सिर्फ पार्टी का छोटा झंडा और अंग वस्त्र ही लेकर जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा वे पानी की बोतल तक भी अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे. कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं का प्रवेश पूर्वाह्न 11 बजे से ही शुरू हो जायेगा. टाटा कॉलेज में प्रवेश और निकास के लिए दो गेट बनाये गये हैं. गेट नंबर एक से प्रवेश व गेट नंबर दो से निकासी की व्यवस्था होगी. कार्यक्रम स्थल के आसपास पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. वहीं, मजिस्ट्रेट के रूप में चाईबासा और झींकपानी के बीडीओ अमिताभ भगत तैनात रहेंगे.