New Delhi.15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने दर्शकों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी पाई है. अब प्रधानमंत्री मोदी ने इसे देखा है. फिल्म की स्क्रीनिंग संसद भवन में रखी गई थी. दरअसल, पीएम मोदी ने न सिर्फ फिल्म की तारीफ की थी बल्कि उन्होंने लोगों से अपील भी की थी कि वो फिल्म देखें. इसके बाद बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने सभी सांसदों और विधायकों को फिल्म दिखाने का निर्देश दिया था.
फिल्म के लीड एक्टर ने किया संन्यास का ऐलान !
फिल्म के लीड एक्टर ने संन्यास का भी ऐलान कर दिया है. उन्होंने इंस्टा हैंडल से पोस्ट कर लिखा है कि वो अब अपनी फैमिली की देखभाल करना चाहते हैं. और आखिरी बार साल 2025 में दो फिल्मों के साथ मिलेंगे.