Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

PM Modi आज सुबह 10 बजे पहुंचेंगे टाटानगर स्टेशन, छह ‘वंदे भारत’ को दिखायेंगे हरी झंडी, रांची से साथ आएंगे राज्यपाल और सीएम, पढ़ें पीएम का पूरा कार्यक्रम

Jamshedpur. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आयेंगे. प्रधानमंत्री रविवार सुबह 9:00 बजे रांची पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब रांची हवाई अड्डा पर उतरेंगे, तो वहां उनका स्वागत राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इसके बाद राज्यपाल व मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ ही हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर आयेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर से सोनारी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. सुबह 9:40 बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे टाटानगर रेलवे स्टेशन जायेंगे.

इस दौरान स्टेशन पर 10 बजे छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद स्टेशन के बाहर पोर्टिको में ग्रामीण विकास योजना के तहत 40 लाख से अधिक लोगों के खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हस्तांतरित करेंगे. वह सुबह लगभग 10:00 बजे टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. 10:30 बजे वे टाटानगर में 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे. इसके बाद बिष्टुपुर से गोपाल मैदान तक रोड शो करेंगे.

साथ ही गोपाल मैदान में प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह, असम के मुख्यमंत्री व विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत पार्टी के सांसद-विधायक व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. पार्टी का दावा है कि प्रधानमंत्री की जनसभा में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर आइपीएस से लेकर लगभग 4000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. इसमें डीएसपी स्तर के 45, इंस्पेक्टर स्तर के 115 व 650 एसआइ व एएसआइ स्तर के अधिकारी शामिल रहेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now