Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

खराब मौसम में जमशेदपुर के लिए नहीं उड़ा PM Modi का हेलीकॉप्टर, तो आनन-फानन में रांची-टाटा मार्ग पर बनाया गया सुरक्षा कवच

Jamshedpur.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम के लिए सुबह 9:00 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे गये थे. खराब मौसम और भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री का विशेष हेलीकॉप्टर जमशेदपुर के लिए उड़ान नहीं भर पाया. इसके बाद प्रधानमंत्री का सड़क मार्ग से जमशेदपुर आने का प्लान बना. प्रधानमंत्री के जमशेदपुर की जनसभा को लेकर प्रशासन ने सड़क मार्ग से जाने की तैयारी शुरू कर दी. प्रशासन ने प्लान बी तैयार रखा था. रांची से जमशेदपुर की पूरी सड़क पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था को अमली जामा पहनाया गया. प्रशासन और एनएसजी की टीम ने विचार-विमर्श कर सुरक्षा कवच को मजबूत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला NH 33 के रास्ते जमशेदपुर के लिए निकला. जमशेदपुर पहुंचने पर पीएम मोदी ने कहा कि बारिश कितनी ही तेज क्यों न हो, रुकावटें कितनी ही ज्यादा क्यों न हों, लेकिन कोई भी रुकावट मुझे आपसे अलग नहीं कर सकती. मैं आपके दर्शन किये बिना वापस नहीं जा सकता था. इसलिए सड़क मार्ग से ही आप सबके दर्शन करने पहुंच गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now