National NewsSlider

कल ओडिशा में रहेंगे पीएम, सुभद्र योजना का करेंगे शुभारंभ, भुवनेश्वर हवाईअड्डा से लेकर जनता मैदान तक होगी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था

pm modi

Bhuvaneshvar. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता मैदान में सुभद्रा योजना की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए ओडिशा सरकार और प्रशासनिक अमला ने जोरदार तैयारी की है. कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए ओडिशा पुलिस की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है. पुलिस कमिश्नर संजीव पंडा ने रविवार को बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी. भुवनेश्वर हवाईअड्डा से लेकर जनता मैदान तक बैरिकेडिंग की जायेगी. इसके अलावा ब्लू बुक के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था के साथ ट्रैफिक व्यवस्था लागू होगी. पीएम के दौरे को लेकर खुफिया विभाग को अधिक सक्रिय किया गया है. पुलिस कमिश्नर संजीव पंडा के मुताबिक, पीएम के दौरे को लेकर भुवनेश्वर में 81 प्लाटून पुलिस फोर्स की तैनाती होगी. 11 डीसीपी, 22 अतिरिक्त डीसीपी, 66 एसीपी, 100 आइआइसी, 300 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नियोजित होंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now