Kharagpur. पश्चिम मेदिनीपुर के दांतन थाना के वामनपुकुर इलाके में बंगाल-ओडिशा सीमा पर पुलिस ने आलू से लदे ट्रकों के खिलाफ नाका चेकिंग अभियान चलाते हुए उन्हें वापस खदेड़ दिया. मालूम हो कि राज्य में आलू की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं. मुख्यमंत्री ने आलू सहित सब्जी की कीमतों पर लगाम लगाने का निर्देश पहले ही जारी कर दिया था. सीएम के निर्देश के बाद पुलिस की बंगाल से ओड़िशा जानेवाले आलू लदे ट्रकों पर कड़ी नजर है. समय-समय पर पुलिस नाका चेकिंग अभियान चलाकर राज्य से बाहर जाने वाले आलू लदे ट्रकों को रोक रही है. दांतन के वामनपुकुर इलाके में पुलिस ने आलू लदे ट्रकों के खिलाफ नाका चेकिंग अभियान चलाकर उन्हें ओड़िशा जाने से रोका और ट्रकों को वापस खदेड़ दिया.
Bengal-Orisha सीमा से आलू लदे ट्रकों को वापस खदेड़ रही पुलिस, लगा रखी है नाका चेकिंग
Related tags :