Breaking NewsNational NewsPoliticsSlider

यूपी में सियासी हलचल : योगी और केशव प्रसाद मौर्य के बीच मतभेद की अटकलें, मोदी से मिले भूपेंद्र, राज्यपाल से सीएम

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जोर पकड़ते सियासी हलचल के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है. बुधवार को यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी से मुलाकात की तो वहीं, सीएम योगी ने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की है. लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में उम्मीद से काफी कम सीटें मिलने से जहां पार्टी में मंथन का दौर जारी है. इस बीच प्रदेश बीजेपी में खींचतान की खबरें भी जोर पकड़ रही हैं. अटकल लगाया जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच मतभेद है.

साथ ही यूपी बीजेपी के प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सियासी हलचल और बढ़ा दी. राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को लेकर चर्चा तेज है. जाहिर है यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब यूपी में पार्टी संगठनात्मक बदलाव की अटकलें जोर पकड़ रही हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी का राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात भी सियासी सरगर्मी बढ़ा रहा है.

अखिलेश यादव ने कसा तंज, भाजपा में चल रहा है कठपुतली का खेल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. अखिलेश ने अपने पोस्ट पर लिखा है कि दिन पर दिन बीजेपी कमजोर हो रही है. पार्टी में टकराव और भटकाव का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी खेमों में बंट गयी है. बिना किसी का नाम लिए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के एक नेता महोदय अपने ही शीर्ष नेतृत्व के दिए नारे को नकार रहे हैं. तो ⁠कोई मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि बैकफुट पर जाने की जरूरत नहीं है, जो उछल-कूद कर रहे हैं वो बैठा दिये जाएंगे. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी में एक-दूसरे को कमतर दिखाने के लिए कठपुतली का खेल खेला जा रहा है. सबकी डोरी अलग-अलग हाथों में है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now