Ranchi.. पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद से उनकी राजनीति में इंट्री को लेकर अटकलें तेज हो गयी है. श्री तिवारी ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की और एक पुस्तक भेंट की. इसके बाद से चर्चा है कि सौरव तिवारी जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उनकी अमित शाह से मुलाकात उनकी राजनीति में आने का संकेत के रूप में देखा जा रहा है. श्री तिवारी ने पिछले वर्ष प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया था.

