Potka. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर तेलाई मोड़ के पास कारवां बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार लखिन्द्र कैवर्त की मौत हो गयी. वहीं, आकाश कैवर्त घायल हो गये. विरोध में मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम छह घंटे तक रहा, रात के नौ बजे वार्ता के बाद जाम को खुलवाया. कुजू कैवर्तसाई निवासी लखिन्द्र कैवर्त व आकाश कैवर्त बाइक से केशारगाड़िया की ओर से लौट रहे थे इसी क्रम में तेलाई मोड़ के पास चाईबासा की ओर से आ रही कारवां यात्री बस ने ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार फेंका गया. इसमें लखिन्द्र कैवर्त की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और आकाश कैवर्त गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल आकाश कैवर्त का टीएमएच जमशेदपुर में आईसीयू में भर्ती है.
Potka Accident: हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर कारवां बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा बाइक सवार गंभीर, विरोध में तेलाई मोड़ के पास छह घंटे तक जाम रही सड़क
Related tags :