Potka: झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 मे भाजपा द्वारा 46-पोटका (अजजा) विधानसभा से मीरा मुंडा को प्रत्याशी बनाये जाने का विरोध स्थानीय भाजपाईयों के द्वारा विरोध किया जा रहा है.
इसी क्रम मे विधानसभा क्षेत्र के टिकट के दावेदार एवं प्रमुख नेताओं ने रविवार को हाता मे एक बैठक कर पोटका विधानसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को प्रत्याशी बनाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुये विरोध किया.
यहां नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि पोटका में बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा, मीरा मुंडा को बदलकर स्थानीय को प्रत्याशी बनाना होगा. यहां मुख्य रूप से भाजपा अजजा मोरचा के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सरदार, भाजयुमो के जिला मंत्री गणेश सरदार, पूर्व मुखिया होपना महाली, सावित्री सरदार, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, चांदमणि महाली, स्वप्न मित्रा आदि उपस्थित रहे.
सभी ने कहा कि कहा की बाहरी प्रत्याशी का सब विरोध कर रहे हैं. यदि प्रत्याशी बदला नहीं जाता है तो सोमवार को बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन कर बड़े पैमाने पर आगे की रणनीति बनाकर बाहरी प्रत्याशी बदलने की मांग की जायेगा.
इस दौरान यदुपति गोप, करनवीर गोप, घासीराम सरदार समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.