Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Potka News : उत्पाद विभाग ने चलाया छापामारी अभियान, पोटका में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड, भारी मात्रा मे शराब व स्पिरिट जब्त, हल्दीपोखर का राहुल गोप चला रहा था फैक्ट्री

Potka. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पोटका थानांतर्गत हाकाई गांव में बंद पड़े घर में छापेमारी कर अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. छापेमारी में विदेशी शराब को तैयार करने एवं उसे बोतलबंद करने के लिएआवश्यक सभी सामग्री जैसे स्पिरिट, तैयार तरल रंगीन शराब, भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों की खाली बोतल, भारी मात्रा में ढक्कन व बोतल सीलबंद करने हेतु कॉर्क, बोतलों पर चस्पा किये जाने वाला विभिन्न ब्रांडों का लेबल, नकली उत्पाद आसंजक तथा कुल 20 पेटियों में मैकडॉवेल नंबर वन, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिजर्व ब्रांड का बोतल बंद शराब बरामद किया गया. इसप्रकार घटनास्थल से कुल 200 लीटर स्पिरिट तथा नकली विदेशी शराब करीब 180 लीटर बरामद की गयी. उक्त मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का संचालक हल्दीपोखर निवासी राहुल गोप के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now