Jamshedpur News

Potka : राष्ट्रीय सुढ़ी समाज ने पोडा़ भालकी, भालकी और चालियामा में चलाया सदस्यता अभियान, संगठन से जुड़े कई लोग

Potka. पोटका प्रखंड अंतर्गत ग्राम पोडा़ भालकी में राष्ट्रीय सुढ़ी समाज की एक बैठक ग्राम प्रधान प्रभात मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें राष्ट्रीय सुढ़ी समाज के रजिस्ट्रेशन होने पर समाज के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. कहा कि राष्ट्रीय सुढ़ी समाज का रजिस्ट्रेशन होना समाज के लिए काफी गर्व कि बात है.

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सुढ़ी समाज के संस्थापक सदस्य कृतिवास मंडल ने कहा कि सुढ़ी समाज के लोग काफी समझदार है तथा झूठ और लूट के साथ नहीं, बल्कि सच्चाई के साथ हमेशा खड़े है. उन्होंने ये भी कहा समाज हित के लिए हम सभी के बीच एकजुटता की जरुरत है, ताकि सुंढ़ी समाज का सर्वांगीण विकास हो सके.

बैठक को संबोधित करते हुए अजय मंडल ने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज के लोग अपनी एकजुटता दिखा रहे हैं.

बैठक को डॉक्टर अनुप मंडल, पंकज मंडल, नंदलाल साहू ने भी संबोधित किया. साथ ही समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि राष्ट्रीय सुढ़ी समाज को मजबूत करने के लिए गांव-गांव में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.

पोडा़ भालकी और भालकी में कई लोगों ने राष्ट्रीय सुढ़ी समाज की सदस्यता ली. इसके अलावा राजनगर प्रखंड के चालीयामा ग्राम में राष्ट्रीय सुढ़ी समाज की एक बैठक ग्राम प्रधान श्री रविन्द्र मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें राष्ट्रीय सुढ़ी समाज का सदस्यता अभियान चलाया गया.

इस अवसर पर पुलक मंडल, अपूर्वा मंडल, प्रशांत कुमार मंडल, चन्दन मंडल,  कर्णा मंडल, प्रदीप मंडल एवं समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now