Jamshedpur NewsNational NewsSlider

Tata Steel New Appointments : टाटा स्टील के डायरेक्टर बने प्रमोद अग्रवाल, कोल इंडिया और बीएसई में संभाल चुके हैं चेयरमैन की जिम्मेदारी

  • रामगढ़ में पढ़-लिखे हैं प्रमोद, परिवार का रांची में कारोबार है

Jamshedpur. प्रमोद अग्रवाल टाटा स्टील का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. प्रमोद अग्रवाल इससे पहले कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन सह एमडी थे. वे उससे पहले बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसइ) के चेयरमैन भी रहे हैं. इन सभी पदों से हटने के बाद उनको टाटा स्टील ने अपना डायरेक्टर नियुक्त किया है. उनके डायरेक्टर की नियुक्ति के बाद अब टाटा स्टील की ओर से उनकी नियुक्ति के लिए इ-वोटिंग करायी गयी है.

सेबी के निर्देश के बाद यह इ-वोटिंग कराया जा रहा है. इसके लिए लिंक जारी किया गया है, जिसके तहत 26 नवंबर से 25 दिसंबर तक लोग इ वोटिंग शेयरधारक ने की. 1991 बैच के आइएएस अधिकारी प्रमोद अग्रवाल इससे पहले मध्य प्रदेश में शहरी विकास और आवास विभाग के प्रमुख सचिव थे. श्री अग्रवाल रामगढ़ में पढ़-लिखे हैं. उनके परिवार का रांची में कारोबार है.

टाटा स्टील के बोर्ड की बैठक 6 नवंबर 2024 को आयोजित की गई थी. जिसमें प्रमोद अग्रवाल को स्वतंत्र निदेशक के रूप में 5 साल के लिए नियुक्त किया गया है. वह कंपनी के डायरेक्टर का पद 5 नवंबर 2029 तक संभालेंगे. उन्होंने हाल में ही बीएसई (Bombay Stock Exchange) के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह फरवरी 2020 से जून 2023 तक कोल इंडिया के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. मध्यप्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के कई उच्च पदों पर भी नेतृत्व संभाल चुके हैं.

प्रमोद अग्रवाल एमपी में भी संभाल चुके हैं कामकाज

प्रमोद अग्रवाल मध्य प्रदेश कैडर के 1991 बैच के अधिकारी हैं. जिन्होंने प्रदेश के कई विभागों में बतौर प्रमुख सचिव के रूप में काम किया है. वह मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के सीएमडी, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के सीईओ. मुरैना जिले और अविभाजित मध्यप्रदेश के कलेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं.

ऐसा रहा शैक्षाणिक सफर

प्रमोद अग्रवाल ने 1986 में आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक और 1988 आईआईटी दिल्ली से डिजाइनिंग इंजीनियरिंग में एमटेक की डिग्री हासिल की है. उन्होंने लोक प्रशासन, शहरी विकास, लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग, लोक निर्माण और परिवहन के क्षेत्रों में बड़ा योगदान दिया है.

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now