- राष्ट्रपति छह से नौ जुलाई तक ओडिशा के दौरे पर रहेंगी
भुवनेश्वर . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सात जुलाई को पुरी में रथ यात्रा में शामिल होंगी. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रपति छह से नौ जुलाई तक ओडिशा के दौरे पर रहेंगी. वह छह जुलाई को भुवनेश्वर में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की 96वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी. पुरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार ने कहा कि रथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पुरी और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के उत्सव में शामिल होने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि मुर्मू की यात्रा की निगरानी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई है.