FeaturedNational NewsPoliticsSlider

Priyanka Gandhi: राहुल से डरती है मोदी सरकार, भाजपा-आरएसएस की ‘विचाराधारा कायरों की’, कर्नाटक की बेलगावी रैली में प्रियंका गांधी का बड़ा हमला

Belagavi (Karnataka). कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्यंवसेक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि दोनों की विचारधारा ‘कायरों’ की है, जबकि मुख्य विपक्षी दल देश के लिए मर-मिटने का विचार रखता है. उन्होंने यहां ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली’ को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से डरती है क्योंकि वह संविधान की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे.

राहुल गांधी अस्वस्थ होने के कारण इस रैली में शामिल नहीं हो सके. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि देश के गृह मंत्री ने बाबासाहेब का अपमान करके लोकतंत्र का अपमान किया है और स्वतंत्रता सेनानियों तथा आजादी के लिए शहीद होने वाले लोगों का अपमान किया है. उन्होंने दावा किया कि आरएसएस की विचारधारा ने संविधान के निर्माण के समय भी अपमान किया और संविधान के खिलाफ अभियान चलाया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now