Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

बिजली ठप होने से टाटा स्टील में लगातार दूसरे दिन उत्पादन प्रभावित, करोड़ों का नुकसान, अब तक कामकाज सामान्य नहीं

जमशेदपुर : टाटा स्टील में लगातार दूसरे दिन भी उत्पादन प्रभावित हुआ. उत्पादन प्रभावित होने के कारण कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है. उत्पादन को सामान्य करने के लिए पूरी टीम लगातार काम कर रही है. इसको लेकर कई टीम लगातार 24 घंटे से भी अधिक वक्त से काम कर रहा है. अब तक ब्लास्ट फर्नेस से ही हॉट मेटल का प्रोडक्शन नहीं हो रहा है, जिस कारण ब्लास्ट फर्नेस ए टू एफ के साथ साथ जी, एच और आइ ब्लास्ट फर्नेस में प्रोडक्शन नहीं के बराबर हो रहा है. इस कारण एलडी 1, एलडी 2 और एलडी 3 में भी प्रोडक्शन प्रभावित है. इसी तरह एचएसएम और सीआरएम समेत कई विभागों में प्रोडक्शन नहीं हो रहा है. दरअसल, हॉट मेटल का प्रोडक्शन ब्लास्ट फर्नेस से होता है और इन विभागों में सप्लाइ किया जाता है.

यह सप्लाइ ही बंद है. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम को गयी बिजली के कारण पूरी तरह ब्लास्ट फर्नेस बंद हो गया था. ब्लास्ट फर्नेस को ब्लो होने और उसमें घुसे पानी को निकालने का काम चल रहा है. पूरे सिस्टम में ही दिक्कतें आ गयी है, जिसके लिए विशेषज्ञों को विशेष तौर पर बुलाया गया है. इस बीच नुकसान का आकलन कितना हुआ है, कब तक प्रोडक्शन सामान्य होगा, इसको लेकर कंपनी की ओर से अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है. दूसरी ओर, फैक्ट्री इंस्पेक्टर धीरेंद्र मुंडा को यह रिपोर्ट सौंपी गयी है कि शुक्रवार को क्या हुआ है. इसकी रिपोर्ट के आधार पर फैक्ट्री इंस्पेक्टर सोमवार को जांच करेंगे और कहा क्या हुआ है, इसका आकलन करेंगे. श्री मुंडा ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी की ओर से जानकारी दी गयी है, लेकिन घटना की जांच नहीं की जा सकी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now