Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur:सुबह 8 बजे खुल जाएंगे पीडीएस दुकान, पूरे दिन होगा खाद्यान्न का वितरण:उपायुक्त

जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने बैठक कर हरा कार्ड चावल वितरण उत्सव दिवस को सफल बनाने के दिए निर्देश

*सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, बीडीओ, सीओ, एमओ वी.सी से जुड़े, प्रत्येक पीडीएस डीलर से पदाधिकारी/कर्मी को टैग करने का दिया गया निर्देश*
——————————

जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के आदेशानुसार बुधवार, 18 अक्टूबर को पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में हरा कार्ड चावल वितरण उत्सव दिवस का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत हरा राशन कार्डधारियों को चावल का वितरण किया जाएगा । उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । वीसी से सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, बीडीओ, सीओ, एमओ तथा अन्य संबंधित जुड़े ।

*सुबह 8 बजे खुल जाएंगे पीडीएस दुकान, पूरे दिन होगा खाद्यान्न का वितरण*

जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी बीडीओ एवं सीओ को निदेशित किया कि प्रत्येक पीडीएस डीलर से प्रखंड स्तर पर उपलब्ध मानव बल यथा पंचायत सेवक, जन सेवक, एई, जेई, हल्का कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी आदि को टैग करेंगे जिससे खाद्यान्न वितरण का अनुश्रवण किया जा सके । साथ ही उन्हें पंचायतवार सभी पीडीएस दुकानों के फोटोग्राफ शेयर करने का निर्देश दिया गया है ताकि जिला स्तर से भी खाद्यान्न वितरण का अनुश्रवण किया जा सके। इसके अलावा सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, बीडीओ व सीओ भी भ्रमणशील रहेंगे । उन्होने निर्देश दिया कि सुबह 8 बजे सभी पीडीएस दुकान खुल जाएं इसे सुनिश्चित करेंगे । पात्रता रखने वाले सभी हरा राशनकार्डधारियों को चावल का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। सभी जन वितरण प्रणाली दुकान निर्धारित अवधि अपराह्न 2 बजे के बाद भी खुले रहेंगे । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि उनके द्वारा भी पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा ।
Kumar Manish-9852225588

Share on Social Media