FeaturedNational NewsSlider

Puri Jagannath Temple: पुरी के जगन्नाथ मंदिर में एक जनवरी से नयी ‘दर्शन’ व्यवस्था लागू होगी, महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ लोगों के लिए विशेष व्यवस्था

Puri . ओडिशा सरकार श्रद्धालुओं को देवताओं के दर्शन के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए पुरी के जगन्नाथ मंदिर में एक नयी व्यवस्था शुरू करने जा रही है . कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को इसकी जानकारी दी. यहां पत्रकारों से बात करते हुए हरिचंदन ने कहा कि सरकार एक जनवरी से जगन्नाथ मंदिर में लोगों के दर्शन के लिए नयी व्यवस्था शुरू करने के लिए कदम उठा रही है.

उन्होंने कहा, आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. 27 या 28 दिसंबर तक आवश्यक कार्य पूरा कर लिया जाएगा. प्रायोगिक आधार पर 30 और 31 दिसंबर को दो दिनों के लिए नयी व्यवस्था शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि एक जनवरी से नयी दर्शन व्यवस्था पूरी तरह लागू हो जाएगी.

मंत्री ने कहा कि इस कदम के तहत मंदिर में आने वाली महिलाओं, बच्चों, दिव्यांग व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. नयी व्यवस्था के अनुसार, भक्तगण मौजूदा द्वार (सतपहाचा) से जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करेंगे, जबकि निकास दो अलग-अलग द्वारों (घंटी और गरदा) से होगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now