Jharkhand NewsNational NewsPolitics

यूपीए की मांग पर राज्यपाल ने दिया समय,कुछ ही देर बाद मिलेगा एक प्रतिनिधिमंडल । बड़े उलटफेर के हैं चर्चा।

यूपीए की मांग पर राज्यपाल ने दिया समय,कुछ ही देर बाद मिलेगा एक प्रतिनिधिमंडल । बड़े उलटफेर के हैं चर्चा।
झारखंड के माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैश ने यूपीए के प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय दे दिया है ।कुछ ही देर बाद राज्यपाल से यूपीए का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग कुछ देर बाद ही कैबिनेट की बैठक कर मुख्यमंत्री राज्यपाल से एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलेगे। चर्चाओं के अनुसार राज्य में कोई बड़ा उलटफेर हो सकता है।सत्ता पक्ष और राजभवन के बीच चल रहे खेल में हेमन्त सोरेन कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं हालांकि, यह अभी तक आकलन और हो रही चर्चा के आधार पर ही कहा जा रहा है।
कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के सभी मंत्री वापस रांची आए है।बताया जा रहा है कि राज्यपाल से मिलने के लिए यूपीए गठबंधन के जितने भी सांसद हैं वह भी जाएंगे। इनमें लोकसभा और राज्यसभा के भी सांसद शामिल होंगे।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार राज्यपाल से मिलने के लिए गीता कोड़ा, धीरज साहू, महुआ मांझी, विजय हांसदा के साथ एक- दो और जा सकते हैं।
ए के मिश्र

Share on Social Media