Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand News

लहर चक्र में प्रकाशित समाचार के पश्चात आदित्यपुर नगर निगम ने आज अंतत: आदित्यपुर के भाटिया में बन रहे अवैध बहुमंजिला भवन को किया सील l

लहर चक्र में प्रकाशित समाचार के पश्चात आदित्यपुर नगर निगम ने अंतत: आदित्यपुर के भाटिया में बन रहे अवैध बहुमंजिला भवन को किया सील l

“आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को शिकायत पत्र सौंपने के बावजूद अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं किया जाता है” l
उपरोक्त समाचार बीते दिन लहर चक्र द्वारा प्रकाशित किया गया था l समाचार प्रकाशन के कुछ दिनों बाद ही आदित्यपुर नगर निगम के टीम के द्वारा आदित्यपुर भाटिया स्थित गांधी आईटीआई के ठीक सामने अवैध रूप से बन रहे हैं नम्रता नीरज नामक बहुमंजिला भवन निर्माण के विचलन हिस्से को आज सील कर दिया गया है एवं पूरे भवन के निर्माण पर रोक लगा दी गई है l

ज्ञात हो कि एक शिकायत पत्र दिनांक 25 नवंबर 2021 को अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम को लिखित सौंपा गया था l उपरोक्त शिकायत पत्र में बताया गया था कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के भाटिया बस्ती स्थित गांधी आईटीआई के ठीक सामने नम्रता नीरज कांप्लेक्स नामक जी प्लस पांच बहु मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण किसी अग्रवाल निर्माण प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिना वैध नक्शा के किया जा रहा है l उपरोक्त भवन निर्माता द्वारा अपार्टमेंट के चारों ओर setback के लिए छोड़े गए खाली भूभाग का लगभग 90% अतिक्रमण कर निर्माण कराया जा रहा है l आदित्यपुर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी के मिलीभगत से सरकार को राजस्व की हानि हो रही है,जो जांच का विषय है l
उक्त पत्र को जांच हेतु दिए लगभग 9 महीने हो गए थे जिसे आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त कार्यालय में दबाए रखा गया थाl कयास लगाया जा रहा था कि भवन निर्माता एवं आदित्यपुर नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सांठगांठ के कारण उपरोक्त अवैध बहुमंजिला भवन निर्माता पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी l

कुमार मनीष, 9852225588

Share on Social Media