Ranchi. ओडिशा के निवर्तमान राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास 10 जनवरी को दिन के 12.15 बजे प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. श्री दास ने राज्यपाल पद के शपथ ग्रहण के पूर्व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अब वे फिर से सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं. सदस्यता ग्रहण के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, डॉ रविंद्र कुमार राय, नागेंद्र त्रिपाठी, कर्मवीर सिंह, राकेश प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को रघुवर दास से उनके धुर्वा स्थित आवास पर मुलाकात की. इनके बीच वर्तमान राजनीति को लेकर चर्चा हुई.
इनके अलावा श्री दास से विधायक अमित यादव, भाजपा नेता राकेश प्रसाद समेत कई कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की.रांची में शुक्रवार को श्री दास ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा से अस्पताल में जाकर मुलाकात की, उनका कुशल क्षेम जाना. इसके अलावा वे भाजपा नेता गुरविंदर सेठी, पत्रकार राणा के घर पहुंचे उनके परिजनों से मिलकर दुख जताया.
रघुवर दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें अब तक जो भी जिम्मेदारी सौंपी है, उसका पूरी निष्ठा से उन्होंने निर्वहन किया है. आगे भी वह ऐसा ही करते रहेंगे 10 जनवरी को वह पार्टी की फिर से सदस्यता लेने जा रहे हैं. पार्टी उन्हें जो भी काम सौंपेगी, वह करेंगे. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पार्टी में साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे. अगर कोई जिम्मेदारी मिली, तो उसे भी निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में स्वीकार करेंगे.