Jamshedpur. ओडिशा के पूर्व राज्यपाल व झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास 10 जनवरी को भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं. ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद वह दूसरी बार भाजपा की सदस्यता लेंगे. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम प्रदेश भाजपा कार्यालय में होगा. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद से ही श्री दास के सक्रिय राजनीति में आने के कयास लगाये जा रहे हैं. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि इन्हें पार्टी में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी जा सकती है. श्री दास फिलहाल जमशेदपुर में हैं. वह आठ जनवरी को रांची आयेंगे.
Related tags :