Breaking NewsNational NewsPoliticsSlider

राहुल रायबरेली का करेंगे प्रतिनिधित्व, प्रियंका वायनाड से लड़ेंगी उपचुनाव

नयी दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट अपने पास रखेंगे और केरल की वायनाड सीट खाली कर देंगे. वायनाड सीट से उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा उपचुनाव लड़ेंगी. यह जानकारी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इन दोनों लोकसभा सीटों से जीते हैं, लेकिन कानून के अनुसार उन्हें एक सीट खाली करनी होगी.

खरगे ने इस मुद्दे पर अपने आवास पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के चर्चा की. चर्चा में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल एवं प्रियंका गांधी वाद्रा चर्चा के दौरान मौजूद थीं. गौरतलब है कि उन्हें चार जून को लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा होने के 14 दिन के भीतर दो में से एक सीट खाली करनी है.

वायनाड से किये गये वादे पूरे किये जायेंगे : राहुल

फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली और वायनाड को दो-दो सांसद मिलेंगे. रायबरेली से मेरा पुराना नाता है और मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसका प्रतिनिधित्व करूंगा. राहुल ने कहा कि उनके लिए यह एक मुश्किल फैसला था, क्योंकि रायबरेली और वायनाड, दोनों से मेरा भावनात्मक लगाव है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वायनाड का प्रतिनिधित्व करने को लेकर मुझे काबिल समझने के लिए मैं खुश हूं. मैं वायनाड को राहुल गांधी की अनुपस्थिति महसूस नहीं होने दूंगी. मैं कड़ी मेहनत करूंगी. सभी को खुश करने और अच्छा प्रतिनिधि बनने की पूरी कोशिश करूंगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now