

Jamshedpur. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा ने टाटानगर समेत कई स्टेशनों का दौरा किया. वहां उन्होंने कई विकास के काम की प्रगति को देखा. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्होंने टाटानगर से बादामपहाड़ तक का भ्रमण किया और ट्रैक की स्थिति की भी जानकारी ली. महाप्रबंधक ने रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों जैसे चाकुलिया, डांगुवापोसी, गोमोह, रायरंगपुर तथा बड़ामपहाड़ पर सुविधाओं का निरीक्षण किया.

उन्होंने चक्रधरपुर रेल मंडल के ओडिशा के बादामपहाड़ व रायरांगपुर स्टेशनों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जोनल मुख्यालय और चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण का उद्देश्य रेलवे सुविधाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और यात्री सेवाओं की समीक्षा करना था.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जताई नाराजगी
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जीएम ने प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 का पैदल निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और बन चुके नये फुट ओवर ब्रिज का जायजा लिया. पुराने फुट ओवर ब्रिज को अब तक न हटाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जतायी और तुरंत हटाने के निर्देश दिये.
