Ranchi. ट्रेन संख्या 15028/15027 गोरखपुर-संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस में 09 से 31 दिसंबर तक वातानुकूलित थ्री-टियर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. वहीं ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में 11 दिसंबर से 02 जनवरी 2025 तक वातानुकूलित थ्री-टियर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.
रांची-नयी दिल्ली राजधानी ट्रेन में एक कोच बढ़ाया
ट्रेन संख्या 12454/12453 नयी दिल्ली-रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 20408/20407 नयी दिल्ली-रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में स्थायी रूप से कोच संयोजन में वृद्धि की गयी है. ट्रेन संख्या 12454/12453 नयी दिल्ली-रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से वातानुकूलित थ्री-टियर का एक अतिरिक्त कोच स्थायी तौर पर लगाया गया. वहीं ट्रेन संख्या 20408/20407 नयी दिल्ली-रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में तत्काल प्रभाव से वातानुकूलित थ्री-टियर का एक अतिरिक्त कोच स्थायी तौर पर लगाया गया है.