Jamshedpur NewsNational NewsSlider

Railway Trade Union Election : रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए मतदान आज से, Tatanagar में बनाये गये पांच मतदान केंद्र, 12 दिसंबर को आएगा रिजल्ट

Jamshedpur/chakardharpur.रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए बुधवार से अगले 72 घंटे तक राष्ट्रीय स्तर पर 20 जोन में वोटिंग होगी. टाटानगर में पांच मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 4100 रेलकर्मी अपने मतों का प्रयोग करेंगे. तीन मतदान केंद्रों पर दो दिन, जबकि दो पर तीन दिनों तक वोटिंग होगी. चक्रधरपुर मंडल में 22 हजार मतदाता हैं, जबकि साउथ ईस्टर्न जोन में 78 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव परिणाम में 35 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करने वाली यूनियन को रेलवे बोर्ड में मान्यता प्रदान की जायेगी. रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए छह यूनियन अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में है.

टाटानगर में यहां डाले जाएंगे वोट

1. इलेक्ट्रिक लोको शेड टाटानगर2. कोचिंग डिपो ऑफिस (सीडीओ)3. आइओडब्ल्यू लैंड4. आइओडब्ल्यू वेस्ट5. वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत (जनरल-सेकेंड इंट्री गेट के पास)

चक्रधरपुर में पांच स्ट्रॉन्ग रूम, टाटानगर में एक

रेलवे में ट्रेड यूनियन चुनाव को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल में स्टेशन वार पांच स्ट्रॉन्ग रूम बनाये गये हैं. झारसुगुड़ा में दपू रेलवे मिक्सड हाइस्कूल, राउरकेला में सब-ऑर्डिनेट रेस्ट रूम, चक्रधरपुर में एसइ रेलवे मिक्सड हायर सेकेंड्री स्कूल, टाटानगर में एसइ रेलवे मिक्सड हाइ स्कूल व डांगुवापोसी में सब-ऑर्डिनेट रेस्ट रूम को स्ट्रॉन्ग रूम व रिसिविंग सेंटर बनाया गया है. यहां पर बैलेट बॉक्स को सुरक्षित रखा जायेगा. सभी बूथों में एक-एक व स्ट्रॉन्ग रूम में 12-12 घंटे की ड्यूटी में आरपीएफ जवान प्रतिनियुक्त होंगे.

छह यूनियन है चुनाव मैदान में

भारतीय रेलवे में 11 साल बाद ट्रेड यूनियन का चुनाव होने जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चुनाव में 12 लाख रेल कर्मचारी मतदान करेंगे. अब पांच संगठन इस चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं. यह चुनाव हर 5 साल में होता है, लेकिन विभिन्न कारणों से 11 साल बाद हो रहा है. इससे पहले यह चुनाव वर्ष 2013 में हुआ था. चुनाव लड़नेवाली यूनियन में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, दक्षिण पूर्व रेलवे तृणमूल कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ, ट्रेड मेंटेनर्स एसोसिएशन समेत छह यूनियन शामिल है.

गार्डनरीच से 12 को जारी होगा परिणाम

लगातार तीन दिनों तक मतदान के बाद सभी मतपेटियां निर्धारित स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जायेगी. जोनल वाइज हो रहे चुनाव का परिणाम सभी डिवीजन में काउंटिंग होने के बाद 12 दिसंबर को गार्डनरीच कोलकाता से शाम पांच बजे जारी की जायेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now